रेल में बने आइसोलेशन वार्ड में कुल नौ केबिन, एक मेडिकल स्टाफ और आठ मरीजों के लिए

रेलवे स्टेशन पर छह रैक का कोरोना आइसोलेशन वार्ड तैयार हो गया है। छह कोच के रैक में कुल 48 संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था है। इसमें कुल नौ केबिन हैं जिसमें से आठ मरीजों के लिए है। 


फिलहाल रेलवे की तरफ से जम्मू में आइसोलेशन कोच बनाए गए है। भविष्य में कठुआ, उधमपुर और कटड़ा में भी ऐसे वार्ड बनाए जा सकते हैं। 

जम्मू रेलवे स्टेशन निदेशक चेतन तनेजा ने कहा कि हमने छह कोच तैयार किए हैं। इसमें मरीज और मेडिकल स्टाफ के रहने की व्यवस्था की गई है। आइसोलेशन कोच को पार्सल ऑफिस के साथ रखा गया है, ताकि मरीज को कोच तक पहुंचाने में आसानी हो। 

शहर के रेलवे स्टेशन पर आइसोलेशन कोच को मंगलवार को पूरी तरह तैयार कर लिया था। अभी तक कोई भी मरीज नहीं रखा गया है। आइसोलेशन कोच को पहले अच्छी तरह सैनिटाइज किया गया है। मरीजों की सुविधा के लिए शौचालय में भी बदलाव किया गया है।